Posts

Showing posts with the label india

रोटरी क्लब हरिद्वार में पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण

Image
हरिद्वार--  पीपी रो. ब्रिज मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर व पुलिस मॉडर्न स्कूल के पास कुल 350 पौधों का वृक्षारोपण संपन्न हुआ। इस अद्भुत प्रयास के साथ ही गुप्ता जी की कुल पौधारोपण संख्या अब 1205 तक पहुँच गई है — एक प्रेरणादायक उपलब्धि! कार्यक्रम में पुलिस लाइन परिसर निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक जी, रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष आलोक सारस्वत, सचिव सक्षम पाठक, पीपी रो. ब्रिज मोहन गुप्ता, पीपी रो. मनोरंजन सुबुद्धि, कंज प्रोडक्ट्स से गयूर अली, रमेश फोटेदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में सचिव सक्षम पाठक ने सभी का आभार प्रकट किया — विशेषकर गुप्ता जी का, जिनके जुनून और संकल्प ने इस मुकाम तक पहुँचाया। “एक पौधा माँ के नाम” 🌱 हर पौधा एक वादा है — बेहतर कल का! 🌿

दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर हुआ प्रारंभ

Image
 कोटद्वार - परमार्थ वैदिक गुरुकुल, कण्वाश्रम, कोटद्वार में रविवार से दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का प्रारंभ हुआ। छात्रों को सरल पद्धति से संस्कृत सीखाने के उद्देश्य से यह शिविर संस्कृत भारती, कोटद्वार एवं परमार्थ वैदिक गुरुकुल, कण्वाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।  उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमाकांत कुकरेती, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज, कोटद्वार ने की। वर्ग शिक्षक डाॅ. कुलदीप मैनदोला, संस्कृत अध्यापक, वैदिक गुरुकुल, ने 'मम नाम', 'भवतः नाम किम्?' जैसे सरल वार्तालाप आधारित वाक्यों के माध्यम से छात्रों को रोचक तरीके से संस्कृत सिखाई।  वंशबहादुर सिंह, गुरुकुल कण्वाश्रम, संजय रावत, प्राचार्य, वैदिक आश्रम, गुरुकुल कण्वाश्रम, और मनमोहन नौटियाल, प्रधानाचार्य, परमार्थ वैदिक गुरुकुल अतिथि रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।  कार्यक्रम में स्वेता रावत, प्रशांत, सिद्धार्थ नैथानी, सुभाष, सुदीप देवलियाल उपस्थित थे।

भारतीय रेलवे ने मामूली किराया वृद्धि को अधिसूचित किया: नई टिकट कीमतें 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी - जानें कि एसी, नॉन-एसी ट्रेनों के लिए आपको कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा

Image
भारतीय रेलवे ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर रेल किराए में मामूली वृद्धि की अधिसूचना जारी की है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बताया था कि यात्री ट्रेनों के किराए में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।रेल मंत्रालय के अनुसार, समायोजन का उद्देश्य सेवा स्थिरता में सुधार करना और किराया गणना को सरल बनाना है। संशोधित संरचना भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) से अद्यतन यात्री किराया तालिका का अनुसरण करती है। नए किराए 1 जुलाई, 2025 से खरीदे गए टिकटों के लिए प्रभावी होंगे। पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी समायोजन के अपने मूल किराए को बनाए रखेंगे। पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग प्लेटफॉर्म आवश्यक अपडेट से गुजर रहे हैं। भारतीय रेलवे के नए रेल किराये: मुख्य बिंदु उपनगरीय यात्रा किराया और सीजन टिकट उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए अपरिवर्तित रहेंगे। नियमित गैर-एसी श्रेणियों (गैर-उपनगरीय ट्रेनें) के लिए: * द्वितीय श्रेणी: विशिष्ट शर्तों के साथ प्रति किलोमीटर आधा पैसा वृद्धि: 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई परिवर्तन नहीं 501-1500 किलोमीटर की यात्रा...

वन इंडिया फैमिली मार्ट हुआ पहले से बेहतर, हर खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार

Image
हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित देशभर में फैशन रिटेल क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुके "1 इंडिया फैमिली मार्ट" ने अब एक नए रूप में कदम बढ़ाया है। उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों और उनकी खरीदारी को और अधिक सुविधाजनक, आकर्षक और लाभदायक बनाने के उद्देश्य से "1 इंडिया फैमिली मार्ट" अब एक नए अवतार में ‘1 इंडिया फैशन’ बन गया है। यह परिवर्तन केवल नाम का नहीं, बल्कि सेवा, गुणवत्ता और उपभोक्ता अनुभव के हर पहलू में बेहतरी का प्रतीक है। अब "1 इंडिया फैशन" में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बेहतर वैरायटी, बेहतर क्वालिटी वो भी उचित दाम मे। उनकी नई पेशकश में 50 हजार से भी अधिक फैशन कलेक्शन उपलब्ध हैं, जिनमें ट्रेंडी कपड़े, एसेसरीज़ और फैमिली शॉपिंग के लिए हर आयु वर्ग के लिए उपयुक्त विकल्प मौजूद हैं। पिछले वर्षों में ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं और उनकी खरीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए यहाँ सभी 50+ स्टोर्स को, जो कि देश के 9 राज्यों में फैले हुए हैं, एक नए रूप में ढालने का कार्य शुरू किया है। ग्राहकों की शॉपिंग को और भी आनंददायक बनाने के लिए हर खरीदारी पर सुनिश्चित ...

रातों-रात करोड़पति बनने वाले भू माफिया गुंडे अराजक तत्व की लालसा के चलते लोगों की संपत्तियों पर मंडरा रहा खतरा अब तक कई संपत्तियां चढ़ी भू माफियाओं की अभिलाषाओं की भेट

Image
 हरिद्वार 12 जून भूपतवाला स्थित अमृत गंगा अपार्टमेंट से दक्षिण दिशा कीऔर पडने वाली सरबंगी आश्रम वाली रोड पर 15 बीघा जमीन जो कि श्री नवीन चंद वर्मा गिरीश चंद्र वर्मा महेंद्र वर्मा संजय वर्मा नंदकिशोर वर्मा आदि तथा अन्य परिजनों  की पैतृक संपत्ति है इस संपत्ति पर क्षेत्र के भू माफिया नेता तथा अराजक तत्व लंबे समय से नजरे गढ़ाये बैठे हैं संपत्ति में गलत तरह से बीचो-बीच अलग-अलग नाले निकालने का कु प्रयास किया जा रहा है कई टुकड़ों में विभाजित कर संपत्ति को खुर्द बुरद करने की नीयत से भू माफिया अराजक तत्व आये दिन कुछ ना कुछ खुराफात करते रहते हैं इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं नेता भूमिया गुंडे और  मिलकर आम जनता की संपत्तियों को इसी तरह से खुर्द  बुरद करते चले आ रहे हैं  इस पुश्तैनी संपत्ति के हिस्सेदार श्री धीरज वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी भूमिया तथा संपत्तियों पर गलत नियत रखने वाले लोग हमारी संपत्ति में को नाला निकालने का प्रयास कर चुके हैं जबकि इस क्षेत्र में नाला हमारी जमीन से एक तरफ साइड में बहा करता था किंतु अराजक तत्व हमारे 15 बीघा जमीन को कई नाले नि...

AK-47 के साथ रेल कमांडो... पहली बार किसी ट्रेन में ऐसी होगी सिक्योरिटी, जानें कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में कैसे होगी एंट्री

Image
जम्मू---- कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विमानों की तरह, इस ट्रेन में एके-47 से लैस आरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे, जो किसी भी आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे। कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी कमांडों के रूप में रेल मार्शल कमांडों तैनात रहेंगे। प्रत्येक वंदे भारत में एके-47 और अन्य हथियारों से लैस आरपीएफ के 16 से 20 कमांडों तैनात रहेंगे। ये बीच रास्ते में किसी भी तरह की आतंकी घटना का समय रहते मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे। टनल के दोनों छोर पर हथियारों से लैस जवान ऐसे में प्रत्येक टनल के दोनों छोर पर भी 24 घंटे सातों दिन हथियारों से लैस जवान तैनात रखे जाएंगे। ताकि टनल के अंदर किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना होने पाए। सिक्योरिटी एजेंसियों ने बताया कि सुरक्षा के यह अधिक प्रबंध कटरा से श्रीनगर के बीच रहेंगे। इस रूट पर अभी चार वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इन चारों में कमांडों तैनात होंगे। बिना कमांडों के कोई भी ट्रेन ऑपरेट नहीं की जाएगी। बिना जांच कोच में एंट्री नहीं इसके अ...

*चेयरमैन बने रवि बजाज**जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की कोर टीम की बैठक में की गई घोषणा*

Image
हरिद्वार----*चेयरमैन बने रवि बजाज* *जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की कोर टीम की बैठक में की गई घोषणा* जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारीयो की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ने की और संचालन एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान द्वारा किया गया बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया की सभी पदाधिकारीयो की सहमति से पूर्व में संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि बजाज को डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन का चेयरमैन घोषित किया गया है जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि तृतीय ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट जिसका आयोजन हरिद्वार में किया जाना है नवंबर माह में प्रस्तावित किया गया है जिसमें पूरे देश की कुल 14 टीम प्रतिभाग करेंगी जिनमें 8 टीमें पुरुष वर्ग से और 6 टीमें  महिला वर्ग से रहेंगीइस आयोजन में पहली बार महिला खिलाड़ियों की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं इस अवसर पर जिला सचिव संजय चौहान ने पिछले वर्ष हरिद्वार में संपन्न की गई अब तक सभी प्रतियोगिताओं की जानकारी भी पत्रकारों को दी  उत्...

नगर आयुक्त ने किया मानसून पूर्व नालों की तली झाड़ सफाई कार्यों का निरीक्षण

Image
📰 नगर आयुक्त ने किया मानसून पूर्व नालों की तली झाड़ सफाई कार्यों का निरीक्षण हरिद्वार, 9 जून 2025 मानसून से पूर्व संभावित जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु नगर निगम हरिद्वार द्वारा व्यापक नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 9 जून 2025 को नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नालों की तली झाड़ सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, गोविंदपुरी क्षेत्र में गंगा नदी से जुड़ने वाले नाले, ज्वालापुर से भगत सिंह चौक तक आने वाले नाले,BHEL से भगत सिंह चौक मार्ग तक जाने वाले नाले तथा विवेक विहार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय यह पाया गया कि इन क्षेत्रों में द्वितीय चरण में तली झाड़ सफाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा तृतीय चरण की सफाई कार्यवाही प्रगति पर है। नगर निगम द्वारा इस कार्य के लिए अतिरिक्त 75 सफाई कार्मिकों को आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किया गया है, जो प्रमुख नालों की गहराई में जमी गाद एवं रुकावटों को दूर करने में लगे हुए हैं। नगर आयुक्त ने अधिकारियों ...

*बीमारी का समय से पता लगाने में जांच शिविर बेहद उपयोगी हैं* – *रंजन कुमार* (बीएचईएल में बीएमडी जांच शिविर का आयोजन)

Image
हरिद्वार, 09 जून: दिनों-दिन बढ़ती हुई अस्थि रोग से सम्बंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा एश‍ियन अस्पताल (फरीदाबाद) के सहयोग से, कर्मचार‍ियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए बोन मॉस डेंसिटी (बीएमडी) जांच शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य च‍िकित्सालय के अस्थ‍ि रोग विभाग में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने इस कैम्प के आयोजन के लिए च‍िकित्सा विभाग की सराहना की तथा भव‍िष्य में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया । उन्होंने कहा कि समय रहते की गई जांचों के माध्यम से, हम हड्डियों से संबंधित बीमारियों को और अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं । उल्लेखनीय है कि इस शिविर में लगभग 400 व्यक्त‍ियों की बीएमडी जांच की गई । इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन, प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टॉफ के सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के ...

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाएगी महिला कांग्रेस: ज्योति

Image
हरिद्वार।  विगत तीन वर्षों में भाजपा सरकार के राज में देशभर में जिस तेजी से महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार हत्या के मामले बड़े हैं, उस तरह महिला अपराधों के मामले में उत्तराखंड देश के हिमालयी राज्यों के पहले पायदान पर आ गया है। जिस प्रकार से महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बलात्कार और हत्या करने वालों को सत्ताधारी भाजपा का संरक्षण मिल रहा है। कोई आश्चर्य नहीं है कि उत्तराखंड महिला अपराध में देश के पहले पायदान पर जल्द आ जाएगा। यह बात आज कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश की महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रेस क्लब सभागार हरिद्वार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। कहा कि उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। इन अपराधों में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और सरकार के दायित्वधारियों के नाम सामने आ रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कांग्रेस अभियान चलाएगी। ज्योति रौतेला ने कहा कि हरिद्वार में विगत जून माह में सामने आए भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष के कारनामे से भाजपा का चाल-चरित्र चेहरा साफ-साफ...

प्रसारण सेवा के 90 साल पूरे यादें ताजा करेगा सुहाना सफर

Image
नजीबाबाद (बिजनौर) । इंडियन ब्रॉडकास्टिंग सर्विस से ऑल इंडिया रेडियो नाम मिले आकाशवाणी के सफर को 90 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आकाशवाणी के करीब नौ दशक के सफर को नजीबाबाद केंद्र सुहाना सफर कार्यक्रम से जीवंत बनाएगा। आकाशवाणी के नजीबाबाद केंद्र ने ऑल इंडिया रेडियो के नौ दशक के सफर को ज्ञान, उपलब्धि और मनोरंजन की दृष्टि से जीवंत कार्यक्रम के रूप में श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए आकाशवाणी के नजीबाबाद केंद्र ने सुहाना सफर कार्यक्रम की शुरुआत की है। संवाद

Rinku-Priya: 'रात बड़ी है मस्तानी तो दिलबर जानी...', सगाई के बाद थिरके रिंकू-प्रिया; दिग्गजों का लगा जमावड़ा

Image
सगाई के बाद रिंकू सिंह और प्रिया सरोज को जमकर डांस करते देखा गया। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिंकू और प्रिया एक साल से अधिक समय से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के पिता के जरिये हुई थी। हालांकि, धीरे-धीरे रिंकू और प्रिया की दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। रिंकू सिंह-प्रिया सरोज - भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह नए बंधन में बंध गए हैं। रविवार को स्टार खिलाड़ी की समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हो गई। रिंकू और प्रिया की रिंग सेरेमनी लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई जिसमें राजीनित जगत और क्रिकेट की चर्चित हस्तियां शामिल हुईं।  प्रिया उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से लोकसभा की सदस्य हैं। इन दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी में होगी। 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर बीती रात चलाया गया होटलों में चेकिंग अभियान...**रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आसपास होटलों में हुई औचक चेकिंग, होटल संचालकों में मचा हड़कंप...*

Image
*हरिद्वार  बीती रात चारधाम यात्रा एवं गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली नगर हरिद्वार एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा हरिद्वार नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं आसपास के होटलों में चेकिंग व भौतिक सत्यापन अभियान चलाया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग टीम ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि किसी भी व्यक्ति को बिना वैधानिक पहचान पत्र के कमरा दिया गया अथवा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से विदेशी नागरिकों को कमरा देने पर उसकी सूचना तत्काल संबंधित कोतवाली/थाने को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी संदिग्ध महिला या पुरुष के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया। हाल ही में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चौक-चौराहों पर असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिन पर संज्ञान लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा... होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्र...

शिला वैदिक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान में हैं, हर रोग का समाधान: स्वामी रामदास उदासीन

Image
 हरिद्वार। शिला वैदिक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान के संस्थापक स्वामी रामदास उदासीन ने कहा कि शिला वैदिक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान में हर रोग का समाधान उपलब्ध है। भारतीय ऋषि मुनियों के शोधों पर आधारित आयुर्वेदिक औषधि आमजन के उपचार के लिए उपलब्ध है। आज उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि देश - विदेश में रहने वाले सैकड़ों मरीज उनके संस्थान में निर्मित औषधियों का सेवन कर स्वस्थ जीवन यापन कर रहे हैं।  बताते चलें कि चेतन देव कुटिया कनखल में रहने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सक स्वामी रामदास उदासीन महाराज अपनी स्वनिर्मित औषधियों से आमजन का उपचार कर रहें हैं। शिला वैदिक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान के माध्यम से देश विदेश में रहने वाले हजारों लोगों का सफल उपचार कर चुके है। बातचीत के दौरान स्वामी रामदास उदासीन महाराज ने कहा मानव सेवा के लिए उन्होंने संन्यास धारण किया था और आयुर्वेदिक चिकित्सक के तौर पर जनसेवा कार्य में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि  आयुर्वेदिक चिकित्सा का मूल सिद्धांत है कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए औषधि सेवन, पंचकर्मा और जीवनशैली में बदलाव कर सकते हैं जिससे कि तीन...

सोनिया गांधी रुटीन चेकअप के लिए शिमला के अस्पताल पहुंचीं

Image
शिमला। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार दोपहर रूटीन चेकअप के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला पहुंचीं। सूत्रों के अनुसार सप्ताहभर पहले शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी छराबड़ा में अपनी बेटी और सांसद प्रियंका गांधी के आवास पर रह रही हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आई थीं। यहां उनके कई टेस्ट करवाए गए। ब्यूरो

LIVE: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, जानिए हर डिटेलभारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह की शादी जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है।आज दोनों की रिंग सेरेमनी (सगाई की रस्म) लखनऊ में होगी.

Image
लखनऊ: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की आज सगाई है, जिसमें 300 से ज्यादा मेहमान मौजूद होंगे. लखनऊ में पांच सितारा होटल में आज रिंकू और प्रिया की रिंग सेरेमनी होनी है. दोपहर एक बजे होने वाले इस समारोह की तैयारियां जोरों पर है. इस समारोह में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, इकरा हसन, रामगोपाल यादव समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. वाराणसी की रहने वाली प्रिया सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इनके पिता तूफानी सरोज अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और वे तीन बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.। रिंकू सिंह की तरफ से किसको बुलाया गया... प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि 8 जून को इंग्लैंड में क्रिकेट होना है. ऐसे में कई खिलाड़ियों ने कहा कि हम चाहकर भी सगाई में नहीं पहुंच पाएंगे. हमारी तरफ से सेलेब्रिटी को नहीं बुलाया गया है, परिवार के लोग ही रहेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटी प्रिया ने अखिलेश और डिंपल से बात की है. अगर वह लखनऊ में रहेंगे तो जरूर आएंगे, बाकी रिंकू सिंह क...

*शराब पीकर हाईवे पर वाहन चलाते हुए हरियाणा के युवकों को पड़ा भारी* *पुलिस ने 170 bns के तहत किया गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट के तहत किया गया चालान* *पांचो लोगों को कल किया जाएगा माननीय न्यायालय में पेश* *थाने में माफी मांगते रहे पुलिस ने की वैधानिक कार्रवाई*

Image
हरिद्वार ----7/6/25 को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हुड़दंगी लड़के गाड़ी पर छत से बाहर निकाल कर हल्ला मचाते हुए हरिद्वार से बहादराबाद की तरफ जा रहे हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर  द्वारा तुरंत हरि लोक तिराहे पर स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद होकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुछ समय बाद हरिद्वार की तरफ से आई हुई एक गाड़ी जिसका नंबर Creta गाड़ी HR 76J 7812 है को रोका गया जिसमें  पांच व्यक्ति मौजूद थे जिसमें चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था जो उतरने पर पुलिस से बहस करने लगे और बदतमीजी करने लगे जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनको थाने ले जाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई जिसमें चालक का चालान अंतर्गत धारा 185 एमवी एक्ट किया गया तथा अन्य व्यक्तियों को 170 बीएन एन एस की कार्रवाई में निरुद्ध किया गया अभियुक्त द्वारा माफी मांगते हुए आगे इस तरह की अभद्रता न करने का आश्वासन दिया गया अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा l गिरफ्तार अभियुक्त  1 प्रियव्रत पुत्र अश्विनी कुमार निवासी झांझरोल...

परेशान हुए बस्ती वाले,तो जला दिया जिले के जल संस्थान का पुतला,,,

Image
हरिद्वार।वार्ड नंबर 31 रविदास बस्ती में गली नंबर 1 में 2 में पिछले एक माह से गंदे पानी की शिकायत थी, जिसकी शिकायत परेशान लोगों  नई जल संस्थान की जे ई साक्षी को भी की  बार-बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारियो ने कोई समाधान नहीं निकाला   जिसके बाद पूरी रविदास बस्ती गंदा पानी पीने पर मजबूर हो गई , जिससे परेशान होकर आज बस्ती वालों ने जल संस्थान का पुतला दहन किया और जल संस्थान के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया किअगर 3 दिन में हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो पूरी बस्ती जल संस्थान के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी

*कांवड़ यात्रा हेतु सभी व्यवस्थाएं हों चाक-चौबन्द! डीएम**कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हो देवभूमि आगमन का एहसास। डीएम**कार्यों में लीपापोती नहीं होगी बरदाश्त!डीएम**कांवड़ यात्रा को विशेष प्राथमिकता में शामिल करें अधिकारी!डीएम*

हरिद्वार----आगामी कांवड़ यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सयमबद्धता व पारदर्शिता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए दिये।   जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार का या किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले से सम्बन्धित वास्तविक व साइंटिफिक डीपीआर सोमवार तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा एक-एक डीपीआर की गहनता से समीक्षा के बाद ही धनराशि अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लीपापोती बरदाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्धता, पारदर्शिता तथा गुणवत्ता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।   जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि अस्थायी मेडिकल कैम्प हेतु स्थलों को चयनित करते हुए डॉक्टर्स क...