नगर आयुक्त ने किया मानसून पूर्व नालों की तली झाड़ सफाई कार्यों का निरीक्षण

📰 नगर आयुक्त ने किया मानसून पूर्व नालों की तली झाड़ सफाई कार्यों का निरीक्षण
हरिद्वार, 9 जून 2025

मानसून से पूर्व संभावित जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु नगर निगम हरिद्वार द्वारा व्यापक नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 9 जून 2025 को नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नालों की तली झाड़ सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, गोविंदपुरी क्षेत्र में गंगा नदी से जुड़ने वाले नाले, ज्वालापुर से भगत सिंह चौक तक आने वाले नाले,BHEL से भगत सिंह चौक मार्ग तक जाने वाले नाले तथा विवेक विहार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय यह पाया गया कि इन क्षेत्रों में द्वितीय चरण में तली झाड़ सफाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा तृतीय चरण की सफाई कार्यवाही प्रगति पर है। नगर निगम द्वारा इस कार्य के लिए अतिरिक्त 75 सफाई कार्मिकों को आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किया गया है, जो प्रमुख नालों की गहराई में जमी गाद एवं रुकावटों को दूर करने में लगे हुए हैं।

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रमुख जलमार्गों की तली झाड़ सफाई समयबद्ध व प्रभावी रूप से पूर्ण कराई जाए, ताकि वर्षा ऋतु के दौरान किसी प्रकार की जलनिकासी बाधित न हो। इस दौरान उपनगर आयुक्त श्री दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त श्री ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत तथा मुख्य सफाई निरीक्षक श्री संजय शर्मा आदि नगर निगम कार्मिक उपस्थित रहे।

नगर निगम का यह विशेष तली झाड़ अभियान आगामी दिनों में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--