*कांवड़ यात्रा हेतु सभी व्यवस्थाएं हों चाक-चौबन्द! डीएम**कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हो देवभूमि आगमन का एहसास। डीएम**कार्यों में लीपापोती नहीं होगी बरदाश्त!डीएम**कांवड़ यात्रा को विशेष प्राथमिकता में शामिल करें अधिकारी!डीएम*

हरिद्वार----आगामी कांवड़ यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सयमबद्धता व पारदर्शिता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए दिये। 
 जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार का या किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले से सम्बन्धित वास्तविक व साइंटिफिक डीपीआर सोमवार तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा एक-एक डीपीआर की गहनता से समीक्षा के बाद ही धनराशि अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लीपापोती बरदाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्धता, पारदर्शिता तथा गुणवत्ता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। 
 जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि अस्थायी मेडिकल कैम्प हेतु स्थलों को चयनित करते हुए डॉक्टर्स की तैनाती की जाये तथा पर्याप्त संख्या में दवाईयां विशेषकर एन्टी वेनम की व्यवस्था की जाये। एम्बुलेंस तैनाती हेतु स्थलों का चयन किया जाये व यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की संभावित डिलीवरी हेतु सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों को चिन्हित करते हुए कार्य योजना तैयार की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राईवेट चिकित्सा शिविरों का आयोजन हेतु सीएमओ से द्वारा नियमानुसार अनुमतियां जारी की जाये। 
 जिलाधिकारी ने आधारभूत सुविधाओं एवं अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मानसून काल में संचालित होगी, इसलिए कांवड़ यात्रा मार्गो से छाड़ियों का कटान एवं सफाई की जाये, विभिन्न स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता के शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी कने सभी शौचालयों को 30 जून तक फंक्शनल करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। 
 उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि करन्ट लगने के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--