*शराब पीकर हाईवे पर वाहन चलाते हुए हरियाणा के युवकों को पड़ा भारी* *पुलिस ने 170 bns के तहत किया गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट के तहत किया गया चालान* *पांचो लोगों को कल किया जाएगा माननीय न्यायालय में पेश* *थाने में माफी मांगते रहे पुलिस ने की वैधानिक कार्रवाई*

हरिद्वार ----7/6/25 को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हुड़दंगी लड़के गाड़ी पर छत से बाहर निकाल कर हल्ला मचाते हुए हरिद्वार से बहादराबाद की तरफ जा रहे हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर  द्वारा तुरंत हरि लोक तिराहे पर स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद होकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुछ समय बाद हरिद्वार की तरफ से आई हुई एक गाड़ी जिसका नंबर Creta गाड़ी HR 76J 7812 है को रोका गया जिसमें  पांच व्यक्ति मौजूद थे जिसमें चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था जो उतरने पर पुलिस से बहस करने लगे और बदतमीजी करने लगे जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनको थाने ले जाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई जिसमें चालक का चालान अंतर्गत धारा 185 एमवी एक्ट किया गया तथा अन्य व्यक्तियों को 170 बीएन एन एस की कार्रवाई में निरुद्ध किया गया अभियुक्त द्वारा माफी मांगते हुए आगे इस तरह की अभद्रता न करने का आश्वासन दिया गया अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा l

गिरफ्तार अभियुक्त 
1 प्रियव्रत पुत्र अश्विनी कुमार निवासी झांझरोला   गुरुग्राम हरियाणा 
2 नासिर पुत्र नरेश कुमार निवासी उपरोक्त 
3 रामचंद्र पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी उपरोक्त
4  देवराज सन ऑफ सुरेंद्र निवासी उपरोक्त
5 अनिल शर्मा पुत्र सत्यवान शर्मा निवासी उपरोक्त (चालक )

पुलिस टीम 
1 प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री अमरजीत सिंह 
2 अपर उप निरीक्षक श्री प्रताप दत्त शर्मा 
3 अपर उप निरीक्षक श्री गंभीर तोमर
4 कांo1384 ताजबर चौहान 
5 कांस् 338 जितेंद्र

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--