रातों-रात करोड़पति बनने वाले भू माफिया गुंडे अराजक तत्व की लालसा के चलते लोगों की संपत्तियों पर मंडरा रहा खतरा अब तक कई संपत्तियां चढ़ी भू माफियाओं की अभिलाषाओं की भेट

 हरिद्वार 12 जून भूपतवाला स्थित अमृत गंगा अपार्टमेंट से दक्षिण दिशा कीऔर पडने वाली सरबंगी आश्रम वाली रोड पर 15 बीघा जमीन जो कि श्री नवीन चंद वर्मा गिरीश चंद्र वर्मा महेंद्र वर्मा संजय वर्मा नंदकिशोर वर्मा आदि तथा अन्य परिजनों  की पैतृक संपत्ति है इस संपत्ति पर क्षेत्र के भू माफिया नेता तथा अराजक तत्व लंबे समय से नजरे गढ़ाये बैठे हैं संपत्ति में गलत तरह से बीचो-बीच अलग-अलग नाले निकालने का कु प्रयास किया जा रहा है कई टुकड़ों में विभाजित कर संपत्ति को खुर्द बुरद करने की नीयत से भू माफिया अराजक तत्व आये दिन कुछ ना कुछ खुराफात करते रहते हैं इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं नेता भूमिया गुंडे और  मिलकर आम जनता की संपत्तियों को इसी तरह से खुर्द  बुरद करते चले आ रहे हैं  इस पुश्तैनी संपत्ति के हिस्सेदार श्री धीरज वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी भूमिया तथा संपत्तियों पर गलत नियत रखने वाले लोग हमारी संपत्ति में को नाला निकालने का प्रयास कर चुके हैं जबकि इस क्षेत्र में नाला हमारी जमीन से एक तरफ साइड में बहा करता था किंतु अराजक तत्व हमारे 15 बीघा जमीन को कई नाले निकाल कर टुकड़ों में विभाजित कर उसे कबजाने की जगत में लगे हैं इस बात के लिये श्री वर्मा कल  एस एसपी तथा उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--