Posts

Showing posts with the label uttrakhand

हरि हर जगह मौजूद है पर नजर आते नहीं योग साधना के बिना उनको कोई पाता नहीं योगाचार्य संगीता हरमिलापी

Image
हरिद्वार 21 जून 2025 योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार के प्रसिद्ध श्री हरमिलाप भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के तत्वाधान में भाटिया भवन में योग साधना शिविर का आयोजन परम पूज्य 1008 श्री परम तपस्वी शांत चित ज्ञान मूर्ति श्री मदन मोहन हर मिलापी जी महाराज के पावन सानिध्य में भक्तजनों को रोग मुक्त निरोगी काया प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया इस अवसर पर श्री मति संगीता हरमिलापी जी द्वारा समस्त योग सिखाने की इच्छा शक्ति लियें शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योगासन धनु रासन भुजंगासन परायणम अलोम विलोम भस्त्रिका आदि आसन का योग अभ्यास कराया गया इस अवसर पर बोलते हुए योगाचार्य श्रीमती संगीता हरमिलापी जी ने कहा इस संसार में ईश्वर को प्राप्त करने के कई माध्यम है उनमें योग साधना सबसे प्रबल विधान है कहते हैं हरि हर जगह मौजूद है पर नजर आते नहीं योग साधना के बिना कोई उन्हें पाता नहीं इस योग साधना से हम अपने इस मानव तन को निरोगी बना सकते हैं इस योग के माध्यम से बड़े से बड़े रोग को अपने तन से भगा सकते हैं इस योग की क्रिया के माध्यम से बीपी ब्रेड प्रेशर शुगर थायराइड मसल्स पेन मानसिक व...

गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 में होंगे महंत, पीठाधीश्वर और अन्य पूज्य पदों पर प्रतिष्ठावान विद्वान

Image
   महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक के बाद गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 में होंगे महंत, पीठाधीश्वर और अन्य पूज्य पदों पर प्रतिष्ठारत—विद्वान संतों का संतो महंतो की गरिमामयी उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन हरिद्वार: सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा और अखाड़ा परंपरा के अनुसार गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा (रजि0)में आगामी दिनों में एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन किया गया। हाल ही में घोषित महामंडलेश्वर के पट्टाभिषेक के बाद अब महंत, पीठाधीश्वर, आचार्य एवं अन्य पूजनीय पदों पर भी प्रतिष्ठारत संतो को स्थापित करने हेतु होगा आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस पावन अवसर पर हरिद्वार से अनेक जाने-माने संत, महात्मा, आचार्यगण, महामंडलेश्वर एवं शिष्यगण उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल अखाड़े की आंतरिक परंपरा का हिस्सा है, बल्कि यह संत समाज के संगठन, मार्गदर्शन और सनातन धर्म की रक्षा हेतु नेतृत्व के चयन का एक दिव्य प्रक्रिया भी है। 🔹 आयोजन के प्रमुख बिंदु: महामंडलेश्वर का विधिवत पट्टाभिषेक महंत पद पर प्रतिष्ठा पीठाधीश्वर, आचार्य, वरिष्ठ संतों का पट्टाभिषेक वेद मंत्रों, गु...

*💥विश्व शरणार्थी दिवस 2025**💐आश्रय, सम्मान और अवसर, हर शरणार्थी का अधिकार**💥अतिथि देवो भवः भारत की संस्कृति**🙏🏾स्वामी चिदानन्द सरस्वती**🌺परमार्थ निकेतन आये जैन संत**✨स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से की भेंटवार्ता*

Image
ऋषिकेश, 20 जून 2025। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और जैन संत की के मध्य और विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर सकारात्मक संवाद हुआ।  विश्व शरणार्थी दिवस एक ऐसा दिन जो उन लाखों लोगों को समर्पित है जो युद्ध, अत्याचार, जलवायु परिवर्तन या मानवाधिकार उल्लंघनों के कारण अपने देश, घर और जमीन छोड़ने को मजबूर होते हैं। यह दिवस न केवल उनकी पीड़ा को समझने और स्वीकारने का अवसर है, बल्कि उनके साहस, जिजीविषा और संघर्ष की भावना को सम्मान देने का दिन भी है। इस वर्ष का विषय है “आश्रय, सम्मान और अवसर हर शरणार्थी का अधिकार”, जो वैश्विक समुदाय को यह स्मरण कराता है कि शरणार्थी कोई बोझ नहीं, बल्कि अवसर हैं वे भी मानव हैं जिनके सपने, अधिकार और संभावनाएं हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के अनुसार, शरणार्थी वे लोग होते हैं जिन्हें अपने देश में जीवन के प्रति गंभीर खतरा होने के कारण मजबूरन पलायन करना पड़ता है। वर्ष 2024 के अंत तक विश्वभर में 11 करोड़ से अधिक लोग विस्थापन का शिकार हो चुके थे, जिनमें एक बड़ी संख्या शरणार्थियों की है। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्...

विश्व सनातन महापीठ की होगी स्थापना, शास्त्र के साथ शस्त्र की मिलेगी शिक्षा: हठयोगी

Image
हरिद्वार। तीर्थ सेवा न्यास द्वारा सनातन धर्म की गौरवशाली पुर्नस्थापना, संत परंपरा के संरक्षण और वेद-धर्म-संस्कृति के प्रचार का उद्देश्य पर आधारित विश्व सनातन महापीठ की स्थापना की घोषणा की गई। प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में न्यास के संरक्षक हठयोगी व अध्यक्ष संत रामविशाल दास ने संयुक्त रूप से बताया कि यह महापीठ न केवल धर्म और आस्था का केंद्र होगा, बल्कि समाज, राष्ट्र व धर्म के संतुलन का स्तंभ भी बनेगा। जहां सनातन धर्म का दर्शन, पराक्रम, परंपरा, विज्ञान और संस्कृति एक साथ जीवंत होंगे। जानकारी देते हुए हठयोगी ने बताया कि उक्त महापीठ के लिए जल्द ही भूमि का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने महापीठ के प्रथम चरण का अनुमानित बजट 300 करोड़ बताया। द्वितीय चरण में 200 करोड़ रुपये खर्च आएगा, जिसमें 108 यज्ञशालाएं, वैदिक गुरुकुल, देशी गौ संरक्षण एवं शोध केन्द्र, 108 संत कुटियां, 1008 भक्त निवास, वातानुकूलित संसद परिसर, संस्कार एवं शौर्य प्रशिक्षण केन्द्र व स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सनातन संग्रहालय और धर्म साहित्य भंडार की स्थापना भी की जाएगी जहां भार...

सतगुरु का सानिध्य भक्तों के भाग्य को उदय कर देता है -- महंत गोविंद दास महाराज

Image
सतगुरु का सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है महंत गोविंद दास महाराज हरिद्वार 16 जून 2025 मोहनसतगुरु का सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है महंत गोविंद दास महाराज हरिद्वार 16 जून 2025 मोहन धाम उदासीन आश्रम शिव मूर्ति वाली गली में निकट बन्नू बिरादरी धर्मशाला में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरु चरण दास महाराज की पावन कृपा स्वरूप आश्रम के महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आश्रम में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत गोविंद दास महाराज ने कहा सतगुरु का सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है और सतगुरु के शुरू मुख से निकलने वाला ज्ञान उनके जीवन को सार्थक कर देता है इस अवसर पर महंत दिनेश दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत गोविंद दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत कृष्ण दास महाराज कोतवाल रमेशानन्द देहरादून बाबा कोतवाल कमल मुनि महाराज महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे धाम उदासीन आश्रम शिव मूर्ति वाली गली में निकट बन्नू बिरादरी धर्मशाला में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरु चरण दास महाराज की...

एक और विमान हादसा टला

Image
लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया जब सऊदी अरब से आए हज यात्रियों से भरे विमान SV 3112 के लैंडिंग के दौरान पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। विमान में 250 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. #Lucknow #LucknowAirport #HajjYatri #Flight #Airport #UttarPradesh

हरिद्वार पुलिस ने तैयारी शुरू की काँवड मेले की कांवड़ मेला 🚩धार्मिक आस्था की मिसालन कि…DJ 🔇प्रदर्शन का मैदान।

हरिद्वार पुलिस ने तैयारी शुरू की काँवड मेले की कांवड़ मेला 🚩धार्मिक आस्था की मिसाल न कि…DJ 🔇प्रदर्शन का मैदान। 💢 SSP हरिद्वार के निर्देशन में कांवड़ मेला 2025 की तैयारियाँ तेज़ 💢 कोतवाली मंगलौर पुलिस ने DJ संचालकों को थमाए नोटिस📝 💢 नोटिसों में शर्तों के साथ दी अनुमति, उल्लंघन करने पर होगी क़ानूनी कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों के तहत DJ संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में दिल्ली, मेरठ, लोनी, गाजियाबाद आदि से आए DJ संचालकों और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को नियमों की जानकारी दी गई व नोटिस थमाए गए। प्रमुख बिंदु- 1. DJ साउंड सिस्टम की ऊँचाई व आकार वाहन की बॉडी के अनुरूप ही होनी चाहिए 2. ⁠धार्मिक या जातीय विद्वेष फैलाने वाले गाने, डायलॉग या टिप्पणियों का प्रसारण पूर्णतः वर्जित रहेगा। 3. ⁠DJ कंपटीशन, सड़क पर नाच-गाना अथवा किसी भी प्रकार की अशोभनीय गतिविधियों पर रोक रहेगी। 4. ⁠असत्य/उत्तेजक सामग्री को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर प्रसारित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 5. ⁠सभी DJ संचालकों को ध्वनि नियंत्रण, ट्रैफिक सहय...

भाजपा कनखल मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

हरिद्वार- कनखल मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन  श्री गंगा सभा धर्मशाला लाटो वाली कनखल में किया गया संकल्प सभा में अहमदाबाद विमान दुर्घटना और उत्तराखंड गौरी कुंड विमान दुर्घटना में मारे गए सभी नागरिकों  को और भाजपा के वरिष्ठ नेता सचिन भारद्वाज   को श्रद्धांजलि अर्पित की  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री जयपाल जी चौहान राज्यमंत्री ओर जिला महामंत्री आशु चौधरी जीऔर मुख्य अतिथि माननीय विधायक मदन कौशिक  के द्वारा मोदी जी की सरकार के सफल 11 वर्षों के कार्यकाल पर विस्तृत संबोधन दिया गया और कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का संबोधन किया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट महामंत्री अनिमेष जी एवं समस्त पार्षद गण एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।