हरि हर जगह मौजूद है पर नजर आते नहीं योग साधना के बिना उनको कोई पाता नहीं योगाचार्य संगीता हरमिलापी
हरिद्वार 21 जून 2025 योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार के प्रसिद्ध श्री हरमिलाप भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के तत्वाधान में भाटिया भवन में योग साधना शिविर का आयोजन परम पूज्य 1008 श्री परम तपस्वी शांत चित ज्ञान मूर्ति श्री मदन मोहन हर मिलापी जी महाराज के पावन सानिध्य में भक्तजनों को रोग मुक्त निरोगी काया प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया इस अवसर पर श्री मति संगीता हरमिलापी जी द्वारा समस्त योग सिखाने की इच्छा शक्ति लियें शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योगासन धनु रासन भुजंगासन परायणम अलोम विलोम भस्त्रिका आदि आसन का योग अभ्यास कराया गया इस अवसर पर बोलते हुए योगाचार्य श्रीमती संगीता हरमिलापी जी ने कहा इस संसार में ईश्वर को प्राप्त करने के कई माध्यम है उनमें योग साधना सबसे प्रबल विधान है कहते हैं हरि हर जगह मौजूद है पर नजर आते नहीं योग साधना के बिना कोई उन्हें पाता नहीं इस योग साधना से हम अपने इस मानव तन को निरोगी बना सकते हैं इस योग के माध्यम से बड़े से बड़े रोग को अपने तन से भगा सकते हैं इस योग की क्रिया के माध्यम से बीपी ब्रेड प्रेशर शुगर थायराइड मसल्स पेन मानसिक विकार और कैंसर जैसे रोगों को भी परबल इच्छा शक्ति के माध्यम से दूर किया जा सकता है और साथ ही योग साधना से ईश्वर को भी प्राप्त किया जा सकता है इस संसार के सबसे बड़े योगी नाथों के नाथ देवों के देव भगवान भोलेनाथ हैं उन्हीं से इस सृष्टि की उत्पत्ति हुई है और एक दिन उन्ही में समाहित हो जाना अगर आप कोई भी योगासन करते हैं तो पहले उसे विशेषज्ञों के संरक्षण में सीखें तभी इसका अभ्यास करें यही उत्तम है और यही सर्वोत्तम इस अवसर पर सर्वश्री पांखी जी ऋषभ जी रिंपी नीरज शशि राषू यशपाल ज्योति गुरदीप वह अन्य भारी संख्या में योग साधक साधना में शामिल हुए।
Comments
Post a Comment