हरिद्वार पुलिस ने तैयारी शुरू की काँवड मेले की कांवड़ मेला 🚩धार्मिक आस्था की मिसालन कि…DJ 🔇प्रदर्शन का मैदान।
हरिद्वार पुलिस ने तैयारी शुरू की काँवड मेले की कांवड़ मेला 🚩धार्मिक आस्था की मिसाल
न कि…DJ 🔇प्रदर्शन का मैदान।
💢 SSP हरिद्वार के निर्देशन में कांवड़ मेला 2025 की तैयारियाँ तेज़
💢 कोतवाली मंगलौर पुलिस ने DJ संचालकों को थमाए नोटिस📝
💢 नोटिसों में शर्तों के साथ दी अनुमति, उल्लंघन करने पर होगी क़ानूनी कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों के तहत DJ संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी में दिल्ली, मेरठ, लोनी, गाजियाबाद आदि से आए DJ संचालकों और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को नियमों की जानकारी दी गई व नोटिस थमाए गए।
प्रमुख बिंदु-
1. DJ साउंड सिस्टम की ऊँचाई व आकार वाहन की बॉडी के अनुरूप ही होनी चाहिए
2. धार्मिक या जातीय विद्वेष फैलाने वाले गाने, डायलॉग या टिप्पणियों का प्रसारण पूर्णतः वर्जित रहेगा।
3. DJ कंपटीशन, सड़क पर नाच-गाना अथवा किसी भी प्रकार की अशोभनीय गतिविधियों पर रोक रहेगी।
4. असत्य/उत्तेजक सामग्री को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर प्रसारित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
5. सभी DJ संचालकों को ध्वनि नियंत्रण, ट्रैफिक सहयोग एवं प्रशासन से समन्वय बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी संचालकों ने उक्त नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने का आश्वासन दिया है।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शर्तों का उल्लंघन करने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार पुलिस का उद्देश्य कांवड़ मेला को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाना है, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।
Uttarakhand Police Garhwal Range Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Uttarakhand DIPR District Magistrate Haridwar Haridwar Traffic Police Haridwar Police #HaridwarUpdates #UKPoliceHaiSaath #UKPoliceStrikeOnCrime #पुलिस #Rules #traffic #FollowTrafficRules #devbhoomiuttarakhand #oprationlagaam #chardhamyatra #socialmedia #youtubechannel #youtubers #insta #influencer #DJ #kawadmela UP Police Haryana Police Delhi Police Punjab Police India Saharanpur Police Rajasthan Police Bijnor Police Muzaffarnagar Police
Comments
Post a Comment