आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--
“पूज्य प्रभुश्री जी” के पावन सानिध्य में रानीपुर मोड़, हरिद्वार में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) की नई शाखा का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
अपने उद्बोधन में उन्होंने भारतीय संस्कृति में वर्णित चार पुरुषार्थों — धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के संदर्भ में ‘अर्थ’ की शुचिता और समाजोपयोगिता पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “सही समय पर अर्थ का सटीक नियोजन एक बड़ी कला है, जो व्यक्ति और समाज दोनों के लिए कल्याणकारी है।”
इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व-कैबिनेट मंत्री एवं विधायक आदरणीय श्री मदन कौशिक जी, बैंक के जोनल हेड श्री रोहित पाठक, रीजनल हेड श्री तरुण शर्मा, शाखा प्रबंधक श्री अपूर्व दुबे, सी.ए. श्रीमती ऋचा जी, गंगा सभा के महामंत्री आदरणीय श्री तन्मय वशिष्ठ जी, महामण्डलेश्वर पूज्य श्री अखिलेश्वरानन्द गिरि जी महाराज, जनहित सेवा ट्रस्ट के सचिव आदरणीय श्री आई. डी. शास्त्री जी सहित कई अन्य सम्माननीय व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इन आयोजनों के माध्यम से न केवल हरिद्वार की औद्योगिक और आर्थिक उन्नति के नए द्वार खुले, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और संस्कृति की गूँज भी जनमानस तक पहुँची।
#AvdheshananadG_Quotes
#bikanerwala #haridwar
#ICICIBank #अध्यात्म #सत्संगP
Comments
Post a Comment