गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा गुरु श्री गोरखनाथ के बताये मार्ग पर चलते हुए धर्म की अलख जगा रहा --- संजीवन नाथ महाराज

गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े द्वारा चार तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतो को महामंडलेश्वर पर किया  विभूषित भक्तों ने फूलों की वर्षा कर किया अभिनंदन      हरिद्वार 14 जून 2025  कनखल स्थित श्री अटल अखाड़े में गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े के तत्वाधान में चतुर्थ महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा गुरु श्री गोरखनाथ के बताये  मार्ग पर चलते हुए धर्म की अलख जगा रहा है। तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतो को यथा समय पर सम्मान देने के उद्देश्य से महामंडलेश्वर पद पर विभूषित कर उनमें समाज धर्म तथा सनातन के प्रति और अधिक समर्पित भाव भरने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर श्री रविंद्र नाथ तिवारी  महाराज, श्री निरंजन नाथ तिवारी महाराज, श्री राजेश्वर बाबा जी  श्री स्वामी राणा जी श्री छोटू नाथ जी महाराज को को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया। साथ ही श्री हरि कृष्ण नाथ जी महाराज को प्रदेश कार्यकारिणी हरियाणा के पद पर आसीन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भरतनाथ जी महाराज और संचालन श्री शंकर नाथ  महाराज ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री भरतनाथ  महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है, संतो द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है। संत महापुरुषों  द्वारा किये जाने वाले धर्म कर्म भंडारे यज्ञ अनुष्ठान भक्तों तथा जगत के कल्याण के लियें होते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए महंत राघवेंद्र दास जी महाराज गुना ने कहा जिस प्रकार सूर्य को किसी को  परिचय देने की आवश्यकता नहीं पड़ती इसी प्रकार संत किसी के परिचय का मोहताज नहीं होता, उसके मुख मंडल पर उसकी तपस्या का तेज आपको खुद अपना परिचय दे देताहै। संत सभी जिज्ञासाओं एवं लालसाओ और इच्छाओं का त्याग करने के बाद वैराग्य धारण करता है और एक संत रूपी बैरागी मन में किसी प्रकार की इच्छा या जिज्ञासाओ का कोई स्थान नहीं होता संत पूरी तरह समाज और देश को समर्पित होता है अखाड़े की महामंडलेश्वर माँ  मथुरा महाराज महामंडलेश्वर जगदीश प्रजापति महाराज महामंडलेश्वर अनिल कृष्ण महाराज महामंडलेश्वर अरुणा  महाराज महामंडलेश्वर विजया माधव महाराज महामंडलेश्वर अनिल महाराज सहित अनेको परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत संपूर्ण विश्व में ज्ञान की गंगा बहाते हुए सनातन परंपरा का शंखनाद कर रहे हैं संतों का सानिध्य एवं संत दर्शन बड़े ही भाग्य से प्राप्त होते हैं महामंडलेश्वर मंडली के ईश्वर के रूप में संत समाज में स्थापित होता है जो अपनी साधना अर्जित ज्ञान और तपोबल से समाज का मार्गदर्शन करता है पंडित श्री भुवन जोशी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज कृष्णा सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--