भारत विकास परिषद भेल ज्वालापुर हरिद्वार* शाखा की *कार्यकारणी दूसरी बैठक*

हरिद्वार----*भारत विकास परिषद भेल ज्वालापुर हरिद्वार* शाखा की *कार्यकारणी की इस वर्ष की दूसरी बैठक* दिनांक 03/06/2025 को श्री आशुतोष शर्मा जी* के निवास स्थान ज्वालापुर में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा *वंदे मातरम* गीत गाकर किया गया।

सभा में *पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री आदर्श पाल तोमर जी, वैद्य श्री एम आर शर्मा जी पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल, श्री विजय सेठी जी, निवर्तमान अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक श्री राजकुमार शर्मा जी, संगठन सचिव श्री संजय संत जी, श्री आलोक गुप्ता जी, श्री जसपाल खिल्लन जी , श्री के सी शर्मा जी, संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती सुशीला शर्मा जी, श्री विदेश गुप्ता, श्री आशुतोष शर्मा* उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी की बैठक में अधिष्ठापन समारोह के स्थान के विभिन्न ऑप्शंस पर चर्चा हुई जिसमें *वैद्य श्री एम आर शर्मा ने मधुबन होटल में कराने का प्रस्ताव दिया* जिसे कार्यकारिणी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
बैठक में अधिष्ठापन समारोह की तिथि पर भी विचार किया गया। सबकी सहमति से *17 या 18 जून* को समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

*आदरणीय तोमर साहब* ने समारोह के विषय में कई सुझाव एवं सलाह दी जिसे क्रियान्वयन हेतु नोट किया गया।
*अध्यक्ष श्री आशुतोष जी* के निवेदन पर यह निर्णय लिया गया कि  सभी सदस्य अपने प्रयास से एक एक नया सदस्य जोड़ने का प्रयास करेंगे। जिस के लिए सभी ने आश्वासन दिया।
अंत में वैद्य श्री एम आर शर्मा जी ने *श्रीमती सुनीता शर्मा जी* धर्मपत्नी श्री आशुतोष शर्मा जी का  के लिए आभार व्यक्त किया। *बैठक का समापन जन गण मन राष्ट्र गीत* के साथ किया गया

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--