Rain Alert: 19 मई से 23 मई तक होगी तेज बारिश, चलेगी तेज आंधी आईएमडी ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट
Rain Alert: 19 मई से 23 मई तक होगी तेज बारिश, चलेगी तेज आंधी आईएमडी ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट
Rain Alert: मौसम विभाग के आधार पर दिल्ली में 18 मई को बादल छाए रहने वाले है। गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिलने वाली है। 19 से 20 मई को भी मौसम यहां पर बिगड़ने की काफी बड़ी संभावना बताई गई है। आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने वाले है। तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश भी देखने को मिलने वाली है। विभाग के माध्यम से 21 से 23 मई तक दिल्ली में आंधी में बारिश का स्थिति बने रहने का भी अनुमान जताया गया है। इस दौरान तेज आंधी चलने व बारिश की भी संभावना जताया गया है।
राजस्थान में कई जगह बारिश का जारी किया गया अलर्ट
राजस्थान के जितने भी अधिकतर इलाके है यहां पर जारी भीषण गर्मी के बीच ही राज्य के पूर्व हिस्से में कई जगह हल्की बारिश यहां पर देखने को मिली है। पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी की चपेट में यहां पर है। यहां सर्वाधिक जो अधिकतम तापमान है वह गंगानगर 40 डिग्री सेल्सियस में यहां पर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के आधार पर आगामी दो से तीन दिन जोधपुर व बीकानेर संभाग की सीमावर्ती क्षेत्र में तीसरे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही धूल भरी हवा यहां पर चलने का अनुमान बताया गया। राजकीय उत्तरी भागों की बात कर लिया जाए तो 19 से 20 मई को कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है।
झारखंड में तेज आंधी का अलर्ट हुआ जारी
झारखंड के जितने भी अधिकतर हिस्से यहां पर रविवार को तेज हवा के साथ तूफान का पूर्वानुमान भी जताया गया है और मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 18 मई को राजकीय दक्षिणी मध्य व उत्तर पूरी भागों के करीब 20 जिलों में आंधी वह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यहां पर हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है। मौसम के सम्बन्ध में यह भी कहा गया है कि 21 मई तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को जताया गया है विभाग के आधार पर मौसम में आए इस बदलाव के कारण अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस से गिरावट भी देखने को मिल सकता है।
इन राज्य में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
अगले 6 दिनों के दौरान बात कर लिया जाए तो मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार में गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना यहां पर जताया गया है। मौसम विभाग के माध्यम से बिजली गिरने के बाद 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी चेतावनी जारी किया गया है। 18 व 19 मई को बिहार में झारखंड और 19 से 21 में को विदर्भ, छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। 18 से 21 मई के बीच उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में व 18 मई को जो है गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग के आधार पर पूर्वोत्तर भारत की बात कर लिया जाए तो यहां पर अगले 6 दिन में आंधी तूफान व गरज चमक का अनुमान है इस दौरान उत्तर पूर्व भारत में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यहां पर हवा भी चलने वाली है। 18 से 21 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 18 से 22 मई के दौरान असम और मेघालय में व 18 तारीख को त्रिपुरा में जबकि 18 तारीख को असम मेघालय में कुछ किसानों पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है।
Comments
Post a Comment