अवैध कॉलोनियों पर गरजा एचआरडीए का बुल्डोजर, कई अवैध निर्माण भी सील, HRDA द्वारा स्वीकृत कॉलोनी में ही प्लाट या मकान खरीदे
अवैध निर्माण सील Porperty in Haridwar
सिविल लाईन, रूड़की में वैली होटल के सामने श्री सलीम खान द्वारा अनधिकृत निर्माण को शाखा कार्यालय रूड़की की टीम द्वारा मौके पर सील किया गया। अनधिकृत निर्माणकर्ता को हिदायत दी गयी कि प्राधिकरण द्वारा लगायी गयी सील को किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त न करें, ऐसा कृत्य दण्डनीय अपराध है।
सचिव, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की गयी कि वे अपना निर्माण/विकास कार्य हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण से नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराकर ही करें तथा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्यवाही यथा सील एवं ध्वस्तीकरण से बचें।
Comments
Post a Comment