नहीं थम रहा सीवर कार्यदायी संस्था की अनियमिताओं का कार्य-सुनील सेठी

हरिद्वार--- आज भी सुबह एक स्कूली बस बाल बाल बची हादसे का शिकार होने से। भारी लापरहवाही कमियों से हो रहे कार्य से जनता बेहद परेशान । मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री पोर्टल पर वीडियो शेयर कर सुनील सेठी ने भेजी शिकायत। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सीवर कार्यदायी संस्था पर घोर लापरहवाही से कार्य करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशाशन उत्तराखंड सरकार से एजेंसी पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने बताया कि एजेंसी बड़े हादसों को न्योता दे रही है जगह जगह खोदकर छोड़े गए गड्ढे अब जनता के लिए मौत के गड्ढे बनते जा रहे है पूरे उतरी हरिद्वार में हालत खराब है अभी कुछ दिनों में बारिश होने पर इन सड़को से भारी दुर्घटनाएं होनी संभावित है उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा। एजेंसी तानाशाही रवैया अपना रही है स्थानीय निवासियों व्यापारियों के रोष को देखते हुए भी अपना कार्य घोर लापरहवाही से लीपा पोती कर रही है जिसका बड़ा नुकसान परिणाम मिलेगा। अनुभवहीन एजेंसी सरकार की छवि भी जनता के सामने धूमिल करने का कार्य कर रही है जिसके लिए आज मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई जगह की फोटो वीडियो के साथ साझा करते हुए इस एजेंसी पर सख्त कार्यवाही की मांग रखी गई है मांग करने वालो में मुख्य रूप से अनिल कोरी, महेश चन्द, दीपक उप्रेती, हरीश साहनी, शलभ गुप्ता, लाल जी यादव, राजू जोशी, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, महेश कालोनी, भूदेव शर्मा, राहुल अरोड़ा, महेश गर्ग , नंदन सिंह रहे

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--