टीम वर्क अच्छा होगा तो बधाई तो बनती है --- अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष समाजसेवी अधीर कौशिक
हरिद्वार- टीम वर्क अच्छा होगा तो बधाई तो बनती है 4 साल की मासूम बच्ची के हत्यारे को सलाखों के पीछे भेजने वाली समस्त पुलिस टीम को आज अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष समाजसेवी अधीर कौशिक जी के साथ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एवं इस कार्य में तीन दिन से जुटी पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए 21000 रुपए धनराशि का चैक प्रदान कर एक छोटा सा इनाम प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि पुलिस का मनोबल बड़े । पीड़ित बिटिया को इंसाफ असली श्रद्धांजलि फास्ट ट्रैक मुकदमा चल आरोपी की फांसी पर ही मिलेगी। जल्द पीड़ित मासूम के परिवार से भी मुलाकात कर हर संभव सहयोग का प्रयास उनके इस दुख को कुछ बांटने का प्रयास भी हमारे महानगर व्यापार मंडल के संरक्षक अधीर कौशिक जी के साथ महानगर व्यापार मंडल द्वारा करने का प्रयास करेंगे।
Comments
Post a Comment