श्री महाविरक्त लोहा लंगड़ी आश्रम में कथा समापन के अवसर पर विशाल संत समागम हुआ आयोजित

हरिद्वार 11 मई 2025 श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री महाविरक्त लोहा लंगडी आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा समापन के अवसर पर एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए गुरु राम सेवक निवास उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत 1008 विष्णु दास जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जीवन कल्याण सुधा रस है इस कथा का पावन आयोजन करने से एवं कथा का श्रवण करने से मनुष्य का मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है उसका लोक एवम परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर भक्ति भजन सत्संग ही मनुष्य के कल्याण का तथा मुक्ति का मार्ग है परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत रामकिशोर दास महाराज श्री महंत बृजमोहन दास महाराज भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाकर उनका लोक एवम परलोक सुधारने का पावन कार्य कर रहे हैं ऐसे तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत जीवन में बिरला ही मिल पाते हैं इस अवसर पर महंत रामकिशोर दास महाराज ने कहा भगवान राम की भक्ति किसी भी स्वरूप में की जाये पुण्य प्रदान करने वाली तथा फलदायी होती है जब पत्थरों पर राम नाम लिखने से पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने से यह मानव जीवन सार्थक हो सकता है महंत रामकिशोर दास महाराज ने कहा भजन सत्संग और भगवान राम की आराधना ही इस लोक में भी काम आती है और परलोक में भी काम आती है इसलिये भगवान राम माता जानकी की आराधना करें और इस मानव जीवन को सफल एवम सार्थक करें सभी संत महापुरुषों ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया

इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत रामकिशोर दास महाराज महंत बृजमोहन दास महाराज महंत हरिदास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत मस्त गिरी महाराज महंत सीताराम दास  महंत सूरज दास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज रवि सोनी राम सोनी सुरेश कुमार रवि सोनी मदनलाल सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थेl

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--