हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की शिवलोक आवासीय कॉलोनी में व्यवसायिक अनाधिकृत निर्माण

 हरिद्वार-भविष्य में शिवलोक कॉलोनी वासियों के
लिए कानून व्यवस्था का  बड़ा सवाल बनने जा
रहे इस निर्माण कार्य की विचित्र कहानी है 
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की 
शिवलोक आवासीय कॉलोनी में व्यवसायिक अनाधिकृत निर्माण कार्य न जाने किस किस की मिलीभगत , संलिप्तता को आईना दिखा रहा है। 
आवासीय कॉलोनी में चल रहे इस 
व्यवसायिक अनाधिकृत निर्माण कार्य को लेकर 
कॉलोनी वासियों ने प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों को समय समय पर अवगत कराया था, लेकिन निर्माण कार्य रुका नहीं था।
शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर यह निर्माण 11/8/2022 को सील किया गया था। 
ओर ढाई साल  कार्य बंद रहा।  
यह  निर्माण 3 माह पहले सशर्त शमन  कर दिया गया ।
इस कार्य में न जाने कौन कौन उपकृत हुआ होगा 
शमन मानचित्र में  अनाधिकृत निर्माण को फ्रंट से 7 फीट 
व उत्तरी दिशा से 5 फीट  से अधिक तोड़ना दर्शाया गया जो आज तक तोड़ा नहीं गया। 
ओर भवन स्वामी  ने कई का आशीर्वाद प्राप्त कर अवकाश दिवसों का फायदा उठा कर शेष बचे  निर्माण कार्य  को पूरा करने हेतु शुरू कर दिया है। 
जो 3 दिनों से देर  रात  तक चल रहा है #pushkarsinghdhamicm #anshulsing 
#hrda #MadanKaushik #haridwar 
,जारी

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--