मां संतोषी के अवतरण दिवस पर किया अनुष्ठान
हरिद्वार। महामंडलेश्वर मां संतोषी के अवतरण दिवस पर धार्मिक कार्यक्रमों काआयोजन हुआ। धार्मिक कार्यक्रम में संतोषी माता आश्रम में विशेष पूजा के साथ अनुष्ठान किया गया। इस कार्यक्रम में हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं से लोगों को खूब हंसाया । कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों ने कई प्रदेशों से आए। मां संतोषी के भक्तों को देर रात तक अपनी शानदार प्रस्तुति से बांधे रखा। कार्यक्रम में भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सन्यास रोड स्थित मां संतोषी आश्रम में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। मां महिषासुरमर्दिनी को विशेष 56 भोग लगाया गए। कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, हिसार, हैदराबाद सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे।
Comments
Post a Comment