बुद्ध पूर्णिमा पर उमड़ी भक्तों की भीड़
*हरिद्वार -आज पूर्णिमा के पावन पर्व पर मां गंगा में श्रद्धा व आस्था की डुबकी लगाने लाखों श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी। हर की पौड़ी स्थित पवित्र सरोवर ब्रह्म कुंड सहित सभी प्रमुख घाटों विष्णु घाट, गऊघाट, सुभाष घाट,कुशा, हनुमान घाट आदि पर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही यात्री स्नान करने पहुंचने लगे थे। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ-साथ मां गंगा का पूजन कर दान दक्षिणा भी बांटी ।घाटों पर भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक आयोजनों से आध्यात्मिक वातावरण की अलौकिक छटा चारों ओर बिखरी पड़ी थी। मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु मां गंगा में वास करते हैं। इस पवित्र अवसर का लाभ उठाने देश के कोने कोने से लोग आए हुए थे ।
भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चक चौबंद था। बीती रात से ही ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया था। पुलिस वह अन्य सुरक्षा बल मुस्तैदी से चप्पे चप्पे की निगरानी कर रहे थे। आला पुलिस अधिकारी सवेरे से ही हरि की पौड़ी और कंट्रोल रूम में जमे हुए थे और सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे।
Comments
Post a Comment