चंद्राचार्य चौक के निकट आपसी रंजिसके चलते चली गोली

हरिद्वार - 9 5 25 की रात्रि में 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि होटल विनायक रानीपुर मोड़ के पास गोली चली है सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकार व प्रभारी  निरीक्षक  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों से पूछताछ की तो जानकारी हुई कि सुमित चौधरी नामक एक व्यक्ति जो मनीष राठी  के साथ रानीपुर मोड़ पर आया था सुमित चौधरी के पांव में गोली लगी है तथा उपचार हेतु सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां से उसे भूमानंद हॉस्पिटल बहादराबाद रेफर कर दिया गया आसपास के लोगों से पूछताछ की तो जानकारी हुई की सुमित और मनीष का कुछ लड़कों के साथ मार पिटाई हो रही थी जिसमें सुमित चौधरी के द्वारा लिए तमंचे से गोली चलाई और स्वयं ही चोटिल हो गया 

मौके पर दूसरे पक्ष के लड़के अभिनव चौधरी की  चोट लगने की वजह से उसे उपचार हेतु जीडी अस्पताल हरिद्वार दाखिल किया गया तथा सुमित चौधरी का भी उपचार जीडी अस्पताल में किया जा रहा है घटना में सभी व्यक्ति जगजीतपुर कनखल क्षेत्र के बताए जा रहे हैंl
 उक्त सूचना पर तत्काल रात्रि में एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों  से घटना की जानकारी लेकर उक्त प्रकरण मे तत्काल प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए जिस पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या  220/25 धारा 109 Bns में पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है l

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--