-- हरिद्वार में पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य प्रभुश्री“ के कर-कमलों से "बीकानेर मिष्ठान भंडार " का उदघाटन
हरिद्वार ---आज भूपतवाला, हरिद्वार में एक विशेष अवसर पर आध्यात्मिक वातावरण और औद्योगिक प्रगति का संगम देखने को मिला, जब श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य प्रभुश्री जी” के पावन कर-कमलों द्वारा “बीकानेर मिष्ठान भंडार” भूपतवाला और रानीपुर मोड़ स्थित "ICICI बैंक शाखा" का लोकार्पण विधिवत सम्पन्न हुआ।
आज हरिद्वार में "पूज्य प्रभुश्री जी” के पावन कर-कमलों द्वारा “बीकानेर मिष्ठान भंडार” संस्थान का शुभारम्भ हुआ । भूपतवाला में इस समारोह में संस्थान के संचालक आदरणीय श्री तेजसिंह राजपुरोहित जी, पूज्य श्री स्वामी अमृतानन्द जी महाराज, जयराम आश्रम के प्रमुख पूज्य श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक उपस्थित रहे।
- श्रीमद्भागवत कथा में पधारे "पूज्य प्रभुश्री जी" --
इसी शुभ दिन, भारत माता मन्दिर के संस्थापक, संन्यास परम्परा के गौरव, समन्वय के पुरोधा, अनन्तश्री विभूषित ब्रह्मलीन पूज्यपाद परम गुरुदेव श्री स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज की प्रेरणा से संचालित “भारत सदन” में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में “पूज्य प्रभुश्री जी” ने अपनी पावन उपस्थिति देकर भक्तों को अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस अवसर पर पूज्य स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरि जी महाराज, पूज्य स्वामी सोमदेव गिरि जी महाराज जनहित सेवा ट्रस्ट के सचिव आदरणीय श्री आई.डी.शास्त्री जी तथा सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment