शिवलोक कॉलोनी में व्यवसायिक अनाधिकृत निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्राधिकरण की टीम ने आज दोपहर कार्यवाही की
अनाधिकृत निर्माण कार्य को रोकने के
लिए प्राधिकरण की टीम ने आज दोपहर कार्यवाही की।
अवर अभियंता प्रभात कुमार,अभिनव रावत व
उज्ज्वल शर्मा सुपरवाइजर संजय की रिपोर्ट के बाद
सक्रिय प्राधिकरण की टीम ने कोतवाली रानीपुर
पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हैं निर्माण कार्य
को रोकने की कार्यवाही की।
अधिशाषी अभियंता टी पी नौटियाल की टीम ने निर्माणाधीन भवन पर लाल निशान लगाकर भवन
स्वामी को अवैध निर्माण तोड़ने को कहा हैं। वहीं
भाजपा के कुछ नेता अब बचाव कार्य में जुट गए हैं
रानीपुर पुलिस की तत्काल कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
स्थानीय नागरिकों की मांग हैं कि कालोनी के लिए
भविष्य में समस्या बनने वाले इस भवन को तत्काल
सील किया जाए।
#pushkarsinghdhamicm
#anshulsing
#hrda
#MadanKaushik #haridwar
#haridwarpolice
#dmharidwar
Comments
Post a Comment