ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर मनाया गया मातृ दिवस!

रुड़की-ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र रुड़की पर आयोजित मातृ दिवस समारोह में मां की महिमा का गुणगान किया गया।केंद्र प्रभारी बीके गीता ने कहा कि दुनिया मे मां ही जन्मदाता है और वही हर मनुष्य की प्रथम शिक्षक व गुरु भी है।मां के दिए संस्कार ही बच्चे का भविष्य निर्माण करते है।उन्होंने कहा कि अगर मां आध्यात्मिक व सकारात्मक सोच वाली होगी तो वही संस्कार उनके बच्चों में भी आएंगे,जिससे एक अच्छे समाज व एक अच्छे देश का निर्माण होगा।उन्होंने माताओ को राजयोग के अभ्यास की सलाह दी ताकि उनका व उनके बच्चों का आने वाला कल अच्छा हो सके।बीके दीपिका ने भी मां शब्द की सुंदर व्याख्या कर मां के गुणों से अवगत कराया।स्नेह बहन ने मां पर बहुत प्रेरक कविता सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया जबकि राशि त्यागी ने मां के गीत पर नृत्य किया।साथ ही बीके पारुल ने मनोरंजक एक्सरसाइज के माध्यम से सदसन्देश दिया।इस अवसर पर बीके कृष्ण छाबड़ा ,महेंद्र सिंह सैनी,शिव कुमार, श्रीगोपाल नारसन, अश्वनी भारद्वाज,अनिल कुमार, इंदु,रेखा,अमरेश,विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--