40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में पेट्रोल पंप गार्ड रूम का लोकार्पण

40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार परिसर में नवनिर्मित पेट्रोल पंप गार्ड रूम का उद्घाटन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि सेनानायक तृप्ति भट्ट, आईपीएस रहीं, जिन्होंने अपने कर-कमलों द्वारा गार्ड रूम का उद्घाटन किया।

इस विशेष अवसर पर सहायक सेनानायक राकेश सिंह रावत, दीपेंद्र सिंह, शिविरपाल आदेश कुमार तथा सूबेदार मेजर विक्रम भंडारी समेत अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

समस्त स्टाफ एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने समारोह को सफल एवं यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने नव-निर्मित सुविधा की सराहना की और इसे बल की संचालन क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला बताया।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--