देव तुल्य श्रीश्री मां आनंदमयी का 130 वां जन्म जयंती समारोह विशाल संत समागम आयोजित
देव तुल्य श्री श्री मां आनंदमयी का 130 वा जन्म जयंती समारोह विशाल संत समागम के रूप में संपन्न हुआ हरिद्वार 16 मई कनखल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां आनंदमयी आश्रम में देव तुल्य परम वंदनीय श्री श्री मां आनंदमयी का 130 वाअवतरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर आश्रम में कथा यज्ञ अनुष्ठान के साथ-साथ एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं जिन्हें श्री श्री मां आनन्दमयी जैसे देव तुल्य गुरु का सानिध्य प्राप्त हुआ मां आनन्दमी अपने दिये गये ज्ञान के रूप में हम सभी के बीच सूक्ष्म रूप में सारस्वत विद्यमान है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के सचिव स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा श्री श्री मां आनंदमयी इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में हम लोगों का मार्गदर्शन करने हेतु हमारे ज्ञान का संवर्धन करने हेतु हमें ईश्वर की अनुभूति कराने हेतु इस पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थी हम ऐसे परम विद्वान ईश्वर मूर्ति संत मां आनंदमयी को कोटि कोटि वंदन करते हैं कि उन्होंने जो धर्म एवं ज्ञान की अखण्ड ज्योति जलायी है वह ज्ञान के रूप में सदैव संपूर्ण सृष्टि में जगमगाती रहे उनके द्वारा स्थापित संस्थान सदैव धर्म कर्म के माध्यम से लोगों को सत्य का मार्ग दिखाते रहे इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम तथा मां आनंदमयी के बताये मार्ग का अनुसरण करने वाले डॉ शर्मा ने कहा गुरु तो बहुत मिलते हैं जो हमारे मन मस्तिष्क में ज्ञान का उदय कर हमें हमारे पृथ्वी पर आने का महत्व समझा दें ऐसे सतगुरु श्री श्री मां आनंदमयी जैसे पावन सतगुरु ईश्वर की प्रतिमूर्ति पावन संतों का वर्ण और उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाने का सौभाग्य हमारे जन्मो जन्म के पुण्यो�
Comments
Post a Comment