कनखल मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, रामकृष्ण मिशन की अमानवीय घटना पर जताई गहरी चिंता रामकृष्ण मिशन कनखल परिसर में एम्बुलेंस को प्रवेश से रोकने जैसी अमानवीय घटना के विरोध में कनखल मंडल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित जी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। मंडल पदाधिकारियों ने मिशन परिसर में बढ़ती महंगाई, आयुष्मान कार्ड संबंधी दिक़्क़तों और अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी महोदय ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि उक्त अमानवीय घटना समेत सभी समस्याओं को जांच के दायरे में सम्मिलित किया जाएगा और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Posts
महामंडलेश्वर गोकुल दास महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे श्री महंत प्रकाश दास महाराज हरिद्वार
- Get link
- X
- Other Apps
कांगड़ी स्थित लोहा लंगडी आश्रम में परम पूज्य साकेतवासी महामंडलेश्वर 1008 गोकुल दास जी महाराज की पाचमी पावन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत प्रकाश दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य उनके ज्ञान का प्रताप आज भी उनके तपो स्थलों में तथा भक्तजनों के बीच सुख शांति एवम समृद्धि के रूप में फली भूत हो रहा है गुरु बिना ज्ञान नहीं गुरु बिना कल्याण नहीं और गुरु बिना मुक्ति नहीं सतगुरु तारण हार है सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु पावन धार है सतगुरु चारों धाम सतगुरु की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है जो गुरु की शरणागत हुए उनका लोक एवम परलोक दोनों सुधर गये इस पृथ्वी लोक पर दो प्रकार की गंगा बहती है एक तो माँ भागीरथी है जिनमें स्नान करने मात्र से मनुष्य का तन मन पावन हो जाता है और वह पाप मुक्त हो जाता है दूसरी गंगा संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में बहती जिसने गुरुदेव के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाये ...
- Get link
- X
- Other Apps
पुण्य दाई सेवा समिति (न्यास) हरिद्वार द्वारा आज कुंभ मेला अधिकारी 2027 को उनके कार्यालय सी सी आर भवन में कनखल के सतीघाट पर टापू के दोनों तरफ बने पुल क्षतिग्रस्त है तथा घाट की मरम्मत सौंदर्यकरण एवं साफ सफाई के संबंध में पुण्यदाई सेवा समिति (न्यास) के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र गोयल अध्यक्ष बीके मेहता उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता महामंत्री अवनीश गोयल संयोजक रविदत्त शर्मा सचिव आनंद प्रकाश वरिष्ठ सदस्य महेश कला एवं वरिष्ठ सदस्य दिनेश सकलानी आदि ने मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया तथा निवेदन किया कि उपरोक्त कार्य को यथाशीघ्र कार्य किया जाए ताकि सुबह शाम सैर करने वालों की दिक्कत दूर हो तथा यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त हो। अवनीश गोयल महामंत्री पुण्य दाई सेवा समिति (न्यास) हरिद्वार
बताते हैं कि एक बार हिमालय ने अपनी कन्या पार्वती का विवाह जब भगवान विष्णु के साथ तय कर दिया। लेकिन पार्वती तो शिव को पाना चाहती थी। यह बात पार्वती ने अपनी सहेली को बताई। इसके बाद वह सखी उन्हें हरण कर घनघोर जंगल में ले गई ताकि शिव पार्वती मिलन हो सके। जंगल में पार्वती ने निर्जला रहकर उपवास किया। हरत यानि हरण करना और आलिका का अर्थ है सहेली। यही परंपरा आज भी निभाई जा रही है।
- Get link
- X
- Other Apps
तीज पर्व भारत और नेपाल की साझी संस्कृति का प्रतीक है जिसे गोर्खाली समुदाय धूमधाम से मनाता है । यह पर्व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करता है। हरतालिका तीज पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं Hartalika Teej : भारत - नेपाल की साझी संस्कृति का प्रतीक तीज पर्व, पीछे है ये पौराणिक कहानी तीज पर्व भारत और नेपाल की साझी संस्कृति का प्रतीक है जिसे गोर्खाली समुदाय धूमधाम से मनाता है। यह पर्व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करता है। हरतालिका तीज पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत से विवाह की बाधाएं दूर होती हैं और सुहागिन अपने पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
तो क्या,,,डॉक्टर नहीं, परिजनों की जिद और कंजूसी बनी थी ज्वालापुर की युवती की मौत का कारण। हरिद्वार। शनिवार शाम जगजीतपुर में प्रसिद्ध एस.आर. मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती युवती की मौत के बाद विशेष समुदाय के उसके परिजनों और संबंधियों बड़ा हंगामा काटा। लेकिन ईलाज कर रहे डॉक्टरों की माने तो उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद परिजन प्लेटलेट्स चढ़ाने से कतराते रहे और अंततः मरीज की जान चली गई। मौत के बाद वही परिजन हिंसक भीड़ बनकर अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट करने पर उतारू हो गए। युवती गंभीर बुखार और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के लक्षणों के साथ भर्ती हुई थी। जांच में उसके प्लेटलेट्स केवल 2200 पाए गए, जबकि सामान्य स्तर डेढ़ लाख से ऊपर होना चाहिए। ऐसी स्थिति को थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया कहा जाता है, जिसमें खून रुक नहीं पाता और आंतरिक रक्तस्राव जानलेवा साबित हो सकता है। यही कारण था कि डॉक्टरों ने तत्काल प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन की सलाह दी। परिजनों को ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स लाने का फॉर्म भी दिया गया, लेकिन उन्होंने महंगा होने का हवाला देकर इंकार कर दिया। बार-बार समझाने के बावजूद वे टालमटोल करते रहे। यहां तक कि जब...
- Get link
- X
- Other Apps
नीरज गुप्ता जी (नीरज भैया) को हरिद्वार का कोई भी व्यवसायी भली-भांति जानता होगा। कोरोना काल में अल्पायु में उन्होंने हमें छोड़ दिया। रोटरी की ओर से वे सदैव एक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी के रूप में सक्रिय रहे। रक्तदान शिविरों में उनका विशेष योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनकी स्मृति में, पिछले 4 वर्षों से रोटरी हरिद्वार द्वारा उनके जन्मदिन 28 अगस्त पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह परंपरा जारी रहेगी। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि इस पुण्य कार्य में सम्मिलित हों तथा अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करके इस नेक कार्य को सफल बनाएं।
- Get link
- X
- Other Apps
#haridwar : युवती की मौत के बाद #SR_Medicity_Hospital में मिली खामियों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल हुआ सील, मरीज किए गए ट्रांसफर, मौत के बाद हुआ एक्शन : पढ़ें पूरी खबर हरिद्वार : कनखल स्थित एसआर मेडिसिटी अस्पताल में 19 साल की लड़की की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुरुआती जांच में खामियां मिलने के बाद अस्पताल को सील किया है। वहीं सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। जांच के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। वहीं परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही वहां इलाज करा रहे पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। आगे की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बना दी है। क्या है पूरा मामला…. परिजनों ने बताया सानिया पुत्री गुलबहार निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया थ। उसके पेट में दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने बताया कि सुबह इजेंक्शन देने के बाद बच्ची की...