पुण्य दाई सेवा समिति (न्यास) हरिद्वार द्वारा आज कुंभ मेला अधिकारी 2027 को उनके कार्यालय सी सी आर भवन में कनखल के सतीघाट पर टापू के दोनों तरफ बने पुल क्षतिग्रस्त है तथा घाट की मरम्मत सौंदर्यकरण एवं साफ सफाई  के संबंध में पुण्यदाई सेवा समिति (न्यास) के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र गोयल अध्यक्ष बीके मेहता उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता महामंत्री अवनीश गोयल संयोजक रविदत्त शर्मा सचिव आनंद प्रकाश वरिष्ठ सदस्य महेश कला एवं वरिष्ठ सदस्य दिनेश सकलानी आदि ने मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया तथा निवेदन किया कि उपरोक्त कार्य को यथाशीघ्र कार्य किया जाए ताकि सुबह शाम सैर करने वालों की दिक्कत दूर हो तथा यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त हो।                 

अवनीश गोयल      

महामंत्री
 पुण्य दाई सेवा समिति (न्यास) 
हरिद्वार

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--