#haridwar : युवती की मौत के बाद #SR_Medicity_Hospital में मिली खामियों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल हुआ सील, मरीज किए गए ट्रांसफर, मौत के बाद हुआ एक्शन : पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार : कनखल स्थित एसआर मेडिसिटी अस्पताल में 19 साल की लड़की की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुरुआती जांच में खामियां मिलने के बाद अस्पताल को सील किया है।
वहीं सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। जांच के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। वहीं परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही वहां इलाज करा रहे पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। आगे की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बना दी है।
क्या है पूरा मामला….
परिजनों ने बताया सानिया पुत्री गुलबहार निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया थ। उसके पेट में दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने बताया कि सुबह इजेंक्शन देने के बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई।
डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाए लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की शिकायत सीएमओ से भी की है। वहीं डॉक्टर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन से इस बाबत कोई संपर्क नहीं हो पाया।
Haridwar Stambh Vasudev Haridwar Police Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate
Comments
Post a Comment