हरिद्वार की रामलीला
हरिद्वार में रामलीलाओं की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।इस वर्ष अपना 102 वां वार्षिकोत्सव मना रही हरिद्वार की पुरानी रामलीला श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड हरिद्वार 15 सितंबर को ध्वजारोहण से रामलीला की शुरुआत कर रही है। श्रीरामलीला कमेटी की बैठक सुनील भसीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा एवं संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल ने कहा कि इस बार श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार अपना 102 वा वार्षिकोत्सव। पंद्रह सितंबर को ध्वजारोहण जुलूस के साथ बड़ी धूमधाम से आरंभ करने जा रही है। श्री राम लीला कमेटी के दादा गुरु भगवत शर्मा एवं महामंत्री महाराज किशन सेठ ने कहा कि इस बार श्री रामलीला का विशेष आकर्षण श्री राम बारात तथा दशहरा मेला होगा । संस्था के मंत्री डॉक्टर संदीप कपूर एवं उपाध्यक्ष विनय सिंघल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नई युवा पीढ़ी भगवान श्रीराम के चरित्र को समझें तथा अपने जीवन में उतारे। बैठक के अंत में इस बार श्री रामलीला उत्सव को बड़े हर्षोल्लास तथा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिय...