Posts

हरिद्वार की रामलीला

हरिद्वार में रामलीलाओं की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।इस वर्ष अपना 102 वां वार्षिकोत्सव मना रही हरिद्वार की पुरानी रामलीला  श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड हरिद्वार 15 सितंबर को ध्वजारोहण से रामलीला की शुरुआत कर रही है।  श्रीरामलीला  कमेटी की बैठक  सुनील भसीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा एवं संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल ने कहा कि इस बार श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार अपना 102 वा वार्षिकोत्सव। पंद्रह सितंबर को ध्वजारोहण जुलूस के साथ बड़ी धूमधाम से आरंभ करने जा रही है। श्री राम लीला कमेटी के दादा गुरु भगवत शर्मा एवं महामंत्री महाराज किशन सेठ ने कहा कि इस बार श्री रामलीला का विशेष आकर्षण श्री राम बारात तथा  दशहरा मेला होगा । संस्था के मंत्री डॉक्टर संदीप कपूर एवं उपाध्यक्ष विनय सिंघल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नई युवा पीढ़ी भगवान श्रीराम के चरित्र को समझें तथा अपने जीवन में उतारे। बैठक के अंत में इस बार  श्री रामलीला उत्सव को बड़े हर्षोल्लास तथा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिय...
ईश्वर भक्ति ही कल्याण का मार्ग है और ईश्वर भक्ति ही मुक्ति का मार्ग--- महंत परमेश्वर दास महाराज हरिद्वार  --21  अगस्त 2025 श्री चित्रकूट अखण्ड धाम हरिपुर में परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृष्ण दास जी महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अखंण्ड रामायण का निरंतर भक्तजन श्रवण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ कर रहे हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्हीं के ज्ञान का प्रताप आज भी श्री चित्रकूट धाम में विद्यमान है तथा सुख शांति समृद्धि के रूप में भक्तजनों के बीच भली भूत हो रहा है श्री  अखंड रामायण पाठ के सुनने करने मात्र से मनुष्य के भाग्य का उदय हो जाता है ईश्वर की भक्ति ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है और यही मुक्ति का मार्ग
*नगर निगम द्वारा चन्द्राचार्य चौक से प्रेम नगर आश्रम के पुल तक हटाया गया अतिक्रमण।* वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम हरिद्वार डा. गम्भीर सिंह तालियान ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में एवं नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार नन्दन कुमार के निर्देशन में आज नगर निगम हरिद्वार द्वारा उनके नेतृत्व में टीम गठित कर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। उन्होंने अवगत कराया गया है कि नगर निगम की टीम द्वारा चन्द्राचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम के पुल तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, इस दौरान स्थायी अतिक्रमण को धवस्त किया गया साथ ही होर्डिंग्स को हटाया गया एवं अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया तथा दोबारा अतिक्रमण न किये जाने हेतु सभी को कड़ी चेतावनी भी दी गयी। उन्होंने अवगत कराया है कि अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा निरन्तर अभियान जारी रहेगा। इस दौरान श्याम सुन्दर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त, श्री संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक,आदित्य तेश्वर, कनिष्ठ सहायक व क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

high light

#virul #highlight #doon #highlights #rishikesh #haridwar #uttarakhand #dehradun #virulvideos #reelsinstagram #reelsviral #reels #uttarakhandnews #crimenews #newdelhi #delhi #pauri #dehradun #doonpolice
19.08.2025 प्रेस विज्ञप्ति *पशुप्रेमियों ने शहर में निकाली जबरदस्त रैली, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया विरोध* *सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सहायक अधिकारी दिया ज्ञापन* हरिद्वार। मंगलवार को धर्मनगरी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर भेजने के आदेश के विरोध में 100 से अधिक पशुप्रेमियों ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले जबरदस्त रैली निकाली। पहले शिवमूर्ति चौक पर बड़ी संख्या में पशु प्रेमी एकत्रित हुए। रैली शिवमूर्ति चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय कचहरी पहुंची। वहां कार्यालय के बाहर पशुप्रेमियों ने एक घंटे तक हंगामा किया। पशुप्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट हाय हाय, शर्म करो शर्म करो, डूब मरो, डूब मरो और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहां पशुप्रेमियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक मनीष कुमार सिंह और प्रमोद पंत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उसके बाद रैली ललतारौ पुल पहुंचकर सम्पन्न हुई। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अन्यायपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है। पूरी दिल्ली ...
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक  जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि  जनपद में पंजीकृत समस्त  केंद्रों के निरीक्षण किए जाए एवं  जिन केंद्रों द्वारा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है उन केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए, उन केंद्रों पर भी कार्यवाही की जाए जिन केंद्रों में अधिकृत चिकित्स द्वारा अल्ट्रासाउंड का कार्य नहीं किया जा रहा है ।   मुखबिर योजना के तहत उन केंद्रों पर Decoy ऑपरेशन किए जाएं जिन केंद्रों पर भ्रूण लिंग जांच करने की आशंका हो एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में 8 नए केंद्रों के पंजीकरण हेतु आई पत्रावलियों में से 5 केंद्रों के पंजीकरण को अनुमोदित किया गया एवं 1 केंद्र का नवीनीकरण किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह  द्वारा बताया गया की जनपद में 103 केंद्र पंजीकृत है जिनमें 158 मशीन पंजीकृत है जिनके नियमित निरीक्षण दल द्वारा औचक निरीक्षण किए जाएंगे । समिति की सदस्य राकेश चंद्रा  द्वारा...
पंकज शांडिल्य (संस्थापक रैंकर्स न्यूज़, टॉप रैंकर्स हॉस्पिटल ग्रुप एवं महाप्रबंधक बाइटवेव इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड) ने कहा कि   रैंकर्स न्यूज़ की ओर से बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना में उत्तराखंड सरकार, निवेशक और भू-स्वामी को एक मंच तक लाने का पहल किया जा रहा है। उन्होंने हर बड़े औधोगिक प्रतिष्ठान को मीडिया प्रभारी अथवा PR एजेंसीज की जरुरत होती है। चुंकि यहां सैकड़ो उद्योग स्थापित होने जा रही अतः सैकड़ो मिडिया प्रभारी की आवश्यकता होगी, इस लिए रैंकर्स न्यूज़ का पहल है कि स्थानीय मीडिया बंधु एवं एजेंसी, उद्योग जगत को अलॉटमेंट मिलने के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा लें। ताकि निर्माण से लेकर उत्पादन शुरू  होने तक आपकी उपस्थिति बनी रहे एवं आपको लाभ मिलता रहे।