पंकज शांडिल्य (संस्थापक रैंकर्स न्यूज़, टॉप रैंकर्स हॉस्पिटल ग्रुप एवं महाप्रबंधक बाइटवेव इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड) ने कहा कि 
 रैंकर्स न्यूज़ की ओर से बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना में उत्तराखंड सरकार, निवेशक और भू-स्वामी को एक मंच तक लाने का पहल किया जा रहा है। उन्होंने हर बड़े औधोगिक प्रतिष्ठान को मीडिया प्रभारी अथवा PR एजेंसीज की जरुरत होती है। चुंकि यहां सैकड़ो उद्योग स्थापित होने जा रही अतः सैकड़ो मिडिया प्रभारी की आवश्यकता होगी, इस लिए रैंकर्स न्यूज़ का पहल है कि स्थानीय मीडिया बंधु एवं एजेंसी, उद्योग जगत को अलॉटमेंट मिलने के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा लें। ताकि निर्माण से लेकर उत्पादन शुरू  होने तक आपकी उपस्थिति बनी रहे एवं आपको लाभ मिलता रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--