ईश्वर भक्ति ही कल्याण का मार्ग है और ईश्वर भक्ति ही मुक्ति का मार्ग--- महंत परमेश्वर दास महाराज हरिद्वार --21 अगस्त 2025 श्री चित्रकूट अखण्ड धाम हरिपुर में परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृष्ण दास जी महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अखंण्ड रामायण का निरंतर भक्तजन श्रवण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ कर रहे हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्हीं के ज्ञान का प्रताप आज भी श्री चित्रकूट धाम में विद्यमान है तथा सुख शांति समृद्धि के रूप में भक्तजनों के बीच भली भूत हो रहा है श्री अखंड रामायण पाठ के सुनने करने मात्र से मनुष्य के भाग्य का उदय हो जाता है ईश्वर की भक्ति ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है और यही मुक्ति का मार्ग
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया
हरिद्वार 01 मई, 2025 हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न निर्माण परियोजनाओं पर कार्यरत मजदूर भाईयों के साथ हर्षोउल्लास के साथ मजूदर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाएं भी सम्मिलित रही। मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर भाईयों को विभिन्न प्रकार से सम्मानित किया गया, जिसमें उपहार, भोजन सामग्री आदि शामिल है। प्राधिकरण की मुख्य परियोजनाएं जिसमें हरकी पैडी क्षेत्र के पुलों पर विद्युत सौन्दर्यीकरण, यूनिटी माॅल, आसफनगर गंगा व्यू आवासीय योजना, इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 तथा रूड़की व लक्सर में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम/स्पोर्टस काम्पलेक्स तथा भगवानपुर में झील निर्माण विकास कार्य में सम्मिलित मजदूरों के साथ भी मजदूर दिवस मनाया गया। प्राधिकरण द्वारा संचालित परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं को मजदूर भाइयों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इनसे निर्धारित अवधि तक ही कार्य कराये जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिये गये। राष्ट्र के निर्माण में मजदूरों की भूमिका सबसे अहम है। उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के बिना विकास की कल...
Comments
Post a Comment