अंतर्राज्यीय बस अड्डा जगजीतपुर में बनेगा
कुंभ मेलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर बस अड्डा जगजीतपुर में बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई। उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण विकास विभाग को भूमि अधिग्रहण का आगणन तैयार करने को पत्र भेजा है।
इसके साथ ही एआरटीओ नेहा शर्मा के नेतृत्व में डीएवी स्कूल कै सामने की भूमि की पैमाईश भी आज की गई है।
इसमें पेंच यह है कि यह कुंभ मेला के लिए आईएसबीटी होगा या स्थाई रूप से ? इसको स्पष्ट किए जाने की जरूरत है।
बस अड्डा जगजीतपुर अस्थाई जाए या स्थाई पर इससे जगजीतपुर से लक्सर तक की जमीनों के रेट आसमान छूने वाले हैं।
Comments
Post a Comment