राजाजी टाइगर रिजर्व चीला परिसर में विश्व हाथी दिवस का आयोजन

हरिद्वार----राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला परिसर में विश्व हाथी दिवस मनाया गया इस अवसर पर दिव्य भारतीय शिक्षा मन्दिर जूनियर हाई स्कूल वंदे मारतम के छात्रों को चीला परिसर में अमन्त्रित कर हाथी संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस अवसर को चीला हाथी शिविर की दिवंगत हाथिनी अरूणधति को श्राद्ांजाली अर्पण करते हुये छात्रों को चीला हाथी खाने में स्थित हाथियों के रख-रखाव सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी’ तथा ‘हाथियों की देखभाल करने’ वाले महावतएवं चाराकटरों की हाथियों की दिन-रात देखभाल करने में महत्वतपूर्ण भूमिका से अवगत कराया गया।इसके पश्चात् छात्रों को विश्व हाथी दिवस का उदेदश्य समझाते हुये हाथियों की पर्यावरण में अहम भूमिका के बारे में बताया गया तथा पर्यावरण में हो रहे पदूषण तथा उनके प्रकृतिक वास को हो रही हानि के कारण उनकी जानसख्या पर पड़ रहे दूषप्रभाव सेभी अवगत कराया गया। विश्व हाथी दिवस के कार्यक्रम पर युवा पीढी को पर्यावरण एवं वन्यजीवों के महत्वत के प्रति जागरूक करने का सुनहरा अवसर प्रदान करते है, इस अवसर पर सुश्री चित्राजली नेगी, बन्य जीव प्रतिपालक, चिला उप प्रभाग, मेघपाल सिंह उपराजिक, कु० कंचन नौटियाल वन दरोगा राहुल सैनी वन आरक्षी अरविन्द सिंह वन आरक्षी तथा अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--