मोक्ष दाहिनी मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में किया गया धर्म कर्म मनुष्य के जीवन को सार्थक कर देता है श्री महंत इन्दर गिरी महाराज
हरिद्वार 15 जून 2025, पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा भूपतवाला हरिद्वार में विशाल संत भंडारे का आयोजन परम पूज्य श्री महंत इन्दर गिरी महाराज की 27वीं तपस्या पूर्ण होने पर किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत इन्दर गिरि महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार हरि का द्वार है हरि के धाम जाने वाले इस मार्ग पर धर्म कर्म करने से मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान ईश्वर की आराधना का माध्य है ईश्वर भक्ति मनुष्य जीवन की सार्थकता का प्रतीक है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत स्वामी चेतनानन्द महाराज ने कहा सतगुर इस संसार में ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में हम लोगों के मार्गदर्शन हेतु अवतरित होते हैं सतगुरु सत्संग के माध्यम से हमें सत्य का मार्ग प्रदान करते हैं और यही मार्ग भगवान श्री हरि के वैकुंठ धाम पहुंचता है इस अवसर पर महंत वरुण ईश्वर गिरी महाराज थानापति आकाश गिरी महाराज थानापति किशन गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे
Comments
Post a Comment