🙏🏽 हरिओम . जी,

आज आषाढ़ अमावस्या का पावन अवसर है, इस अवसर पर आप अपने पितरों को प्रसन्न कर पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं। अगर आप इसे माँ गंगा के तट पर करते है तो, आपको असंख्य गुना फल मिलता है।  

आप इस दिन निम्नलिखित शुभ कार्य कर सकते हैं। 

👉 आप अपने पूर्वजों के लिए तर्पण, यज्ञ-पूजन और हवन करें 
👉 किसी ब्राह्मण या संत की सेवा के लिए दूध देने वाली देशी गाय (गौ दान) दान करें  
👉 तपस्वियों, संतों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं  
👉 सैकड़ों गरीब और भूखे लोगों को भोजन कराएं  
👉 निराश्रित गायों को हरा चारा, गुड़, भूसा आदि खिलाएं 
👉 श्री कृष्णायन गौशाला में अपनी पसंद की गाय गोद लें।.
श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षा, हरिद्वार

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--