देहरादून में आदरणीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh जी के साथ Amar Ujala ‘संवाद’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राज्य के समग्र विकास से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान माननीय रक्षा मंत्री जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
पिछले एक दशक में हमारा देश अभूतपूर्व रूप से शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर बना है। हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक किया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' इसका जीवंत उदाहरण है, जहाँ विश्व ने हमारे स्वदेशी हथियारों एवं अत्याधुनिक तकनीक की क्षमता एवं हमारे जवानों का शौर्य देखा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश में लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसे कुकृत्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment