“जवानों को जोश से लबरेज करने के मकसद से सैनिक सम्मेलन आयोजित”
हरिद्वार:(ज़ीशान मलिक)पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
जवानों की समस्याओं का निराकरण करने के पश्चात एसएसपी डोबाल द्वारा तालियों के शोर के बीच 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ तथा 4 महिला आरक्षियों को वूमेन ऑफ द मंथ के सम्मान से नवाजा गया।
विभिन्न प्रकरणों के अनावरण में योगदान, पूरी लगन से ड्यूटी करने सहित किए गए मानवीय कार्यों के आधार पर चयनित किए गए जवानों की भूमिका को सराहते हुए।डोबाल द्वारा सभी से जनपद को अपराध मुक्त करने एवं पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाने के लिए सभी जवानों का सहयोग मांगा तथा अपने मृदु व्यवहार के लिए सदैव प्रशंसनीय हरिद्वार पुलिस को आशानुरुप श्रद्धालुओं एवं सभ्य पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की सीख दी।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा दिनांक 13.05.2025 को रुड़की क्षेत्रांतर्गत सोलानी पार्क के पास नहर में डूब रही किशोरी को बचाकर अदम्य साहस का परिचय देने पर जलवीर मोनू को भी उत्साहवर्धन हेतु ₹2100/- नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment