हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण शाखा रुड़की कार्यालय मे सुशासन कैंप का आयोजन

 हरिद्वार--  माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प का आयोजन आज दिनांक 30.04.2025 को शाखा कार्यालय-रूड़की तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। रूडकी के अन्तर्गत 105 व हरिद्वार कैम्प के अन्तर्गत 34 सहित कुल 139 मानचित्रों का निस्तारण किया गया, मौके पर रूड़की में 38 तथा हरिद्वार में 05 सहित कुल 43 मानचित्र आवेदकों को प्रदान किये गये। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। कैम्प की सफलता को दृश्टिगत रखते हुए सुशासन कैम्प दिनांक 02.05.2025, 05.05.2025, 07.05.2025, 09.05.2025, 13.05.2025, 15.05.2025, 19.05.2025 एवं 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार, दिनांक 09.05.2025 एवं 13.05.2025 को ब्लाॅक बहादराबाद में, दिनांक 02.05.2025 को शाखा कार्यालय-रूड़की दिनांक 05.05.2025 एवं 07.05.2025 को ब्लाक-भगवानपुर में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न निर्माण इकाइयों में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया

गुलदार से साथी कुत्ते को बचाने के लिए गली के कुत्तों ने किया सीधा मुकाबला, वायरल हुआ वीडियो

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI BANK) शाखा का शुभारम्भ :--